
टीचर्स सेल्फ हेल्प टीम बिहार
सेवा परमो धर्मः
टीचर सेल्फ हेल्प टीम बिहार शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा सहयोग हेतु बिहार राज्य की एक स्वैच्छिक सहभागिता पर आधारित बनायी गयी टीम है। टीचर्स सेल्फ हेल्प टीम से जुड़ने के लिए शिक्षक स्वेच्छा से समस्त नियम एवं शर्तों से सहमति के उपरांत वेबसाइट https://tshtbihar.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके जुड़ सकते हैं। टीचर्स सेल्फ हेल्प टीम से जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार का सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाता है इस टीम में सदस्यता पूर्णरूपेण निःशुल्क है।
आज का सहयोग कल का सहारा
दिलीप कुमार पटेल
संस्थापक/अध्यक्ष
रविकांत
सह -संस्थापक उपाध्यक्ष
रवि प्रकाश यादव
सह -संस्थापक/प्रबन्धक